Posts

आकाशवाणी - 21 मार्च 2024 - विश्व कविता दिवस

Image
21 मार्च को विश्व कविता दिवस के उपलक्ष्य में मैं आकाशवाणी भोपाल के कार्यक्रम “गीत सागर” में सुबह 10:05 से 11 बजे तक उदघोषिका के रूप में आपसे जुड़ूँगी।  इस दौरान हिन्दी कविता और हिन्दी फ़िल्मों में गीत और कविता पर चर्चा की जाएगी। साथ ही, विश्व कविता के व्यापक मंच को और बेहतरी से समझा जाएगा।  आकाशवाणी भोपाल सुन सकते हैं: Medium Wave 188.32 metre (1593 kHz) इसके अलावा आप NewsonAIR Mobile app पर भी आकाशवाणी भोपाल सुन सकते हैं। ऐप इनस्टॉल करके “आकाशवाणी भोपाल” सर्च करें। ऐप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं:  गूगल प्ले स्टोर: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.parsarbharti.airnews&hl=en_IN एप्पल ऐप स्टोर: https://apps.apple.com/in/app/newsonair/id1450030867 सादर मौलश्री